Styrenix Performance Materials Ltd Dividend

भारत में एब्सोलैक (ABS) और एब्सोलन (SAN) बनाने वाली कंपनी Styrenix Performance Materials Ltd ने  एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कारोबारी साल 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 31 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है. डिविडेंड हासिल करने के लिए शेयर धारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 17 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. इससे पहले कंपनी ने 12 अगस्त 2024 को निवेशकों को 28 रुपये का डिविडेंड दिया था. इससे पहले 12 फरवरी 2024 को 48 रुपये डिविडेंड का एलान किया था.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने कंपनी के (एक स्टेप डाउन सहायक कंपनी के माध्यम से) अपने मौजूदा शेयरधारकों, यानी INEOS स्टाइरोल्यूशन ग्रुप GmbH. INEOS स्टाइरोल्यूशन ग्रुप GmbH. INEOS जर्मनी. INEOS स्टाइरोल्यूशन APAC Pte. Limited और INEOS स्टाइरोल्यूशन हांगकांग कंपनी लिमिटेड से 100% शेर होल्डिंग के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. ये कंपनी और INEOS जर्मनी (SPA) के बीच शेयर बिक्री और खरीद समझौते के अनुसार प्रस्तावित अधिग्रहण के पूरा होने के अधीन है.

बोर्ड की मंजूरी के अनुसार, कंपनी ने 9 दिसंबर, 2024 को INEOS जर्मनी के साथ SPA एग्जिक्यूट किया है. बोर्ड ने थाईलैंड में एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी के इन-कॉरपोरेशन को भी मंजूरी दी है, जिसमें 99.99% शेयर Styrenix Performance Materials FZE, दुबई के पास होंगे, जो कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है

SHARE

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Thanks