Mahakumbh 2025 Updates - महाकुंभ के 36वें दिन श्रद्धालुओं का रेला, 4 राज्यपाल लगाएंगी आस्था की डुबकी

 Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ के 36वें दिन श्रद्धालुओं का रेला, 4 राज्यपाल लगाएंगी आस्था की डुबकी !!


महाकुंभ का आज 36वां दिन है. लोग सुबह से ही संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़े हैं. महाकुंभ के 34वे दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है.

संगम तट पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है. आज भी संगम पर आस्था का सैलाब उमड़ा है. आज सुबह आठ बजे तक 36 लाख 35 हजार भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई.अब तक 53 करोड़ लोगों ने किया स्नानश्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. रेलवे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. 16 फरवरी तक यात्रियों की सुविधा के लिए 238 गाड़ियां चलाई गईं.रविवार रात तक 5.61 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन शनिवार को 6.39 लाख से अधिक भक्त पहुंचे थे.

SHARE

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Thanks